Rohtas Update RohtasPatrika

सासाराम: फिल्मी स्टाइल में हथियार से दहशत फैलाने वालों पर एक्शन, 5 गिरफ्तार

sasaram news five arrested for spreading panic 0924.jpeg




सासाराम शहर के बाजार में फिल्मी स्टाइल में दहशत फैलाने वाले अपराधियों के प्लान को पुलिस ने विफल कर दी है. फायरिंग करने वाले बाइक सवार दो अपराधियों के साथ मास्टरमाइंड समेत पांच की गिरफ्तारी की गई है. पूछताछ के बाद पुलिस ने पांचों अपराधियों को मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दी है. वही, घटना में प्रयुक्त हथियार व आपूर्ति करने वाले सहयोगियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है.

इस संबंध में मंगलवार को एसडीपीओ सासाराम ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि 31 अगस्त 2024 की रात लगभग 09:00 बजे सूचना मिली कि शहर के चौक बाजार के पास कुछ अपराधियों द्वारा फायरिंग की गई है. इस सूचना की पुष्टि के लिए घटनास्थल के आसपास की दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन किया गया. जिसमें देखा गया कि 31 अगस्त को शाम 7:41 बजे एक काले रंग की बाइक पर दो लोग सवार थे. चालक ने गुलाबी रंग की टी-शर्ट और नीले रंग की जींस पहन रखी थी और उसने अपने चेहरे को नारंगी रंग के गमछे से ढका हुआ था. पीछे बैठा व्यक्ति काले रंग की टी-शर्ट, चेकदार काले रंग की हाफ पैंट, और लाल गमछा से मुंह ढंके हुए था. उसके दाहिने बांह पर पट्टी बंधी हुई थी. वह व्यक्ति हाथ में हथियार लेकर नीचे सड़क की तरफ फायरिंग करते हुए आगे बढ़ रहा था.

इस फुटेज और कुछ दुकानदारों के बयान के बाद अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ सासाराम नगर थाना में मामला दर्ज किया गया. मामले में एसडीपीओ सासाराम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए फायरिंग करने वाले और बाजार में दहशत फैलाने की योजना बनाने वाले अपराधियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधियों में सासाराम नगर थाना क्षेत्र के अठखम्भा निवासी 24 वर्षीय जयप्रकाश कुमार, शोभागंज निवासी 20 वर्षीय राहुल कुमार, चलनियां निवासी 22 वर्षीय छठू सोनकर, मुहल्ला सागर निवासी 26 वर्षीय जगन सोनकर एवं दरिगांव थाना क्षेत्र निवासी 22 वर्षीय रामप्रवेश कुमार शामिल हैं. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बाइक राहुल कुमार के घर से बरामद किया है. जबकि सीसीटीवी फुटेज में दिखाए गए कपड़े जयप्रकाश कुमार और रामप्रवेश कुमार के घर से मिले. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार जयप्रकाश कुमार, छोटू सोनकर और जगन सोनकर पहले से भी कई मामलों में आरोपी हैं, जबकि अन्य का आपराधिक इतिहास जांचा जा रहा है.

Ad*






Previous articleरोहतास कोऑर्डिनेटर मीट में पहुंचे आईपीएस विकास वैभव, कहा- उर्जा से भरे हैं बिहार के युवा; शिक्षा समता और उद्यमिता के विकास से ही बिहार सुंदर राज्य बनेगा
Next articleरोहतास में केन्द्रीय मंत्री जीतन राम मांझी बोले- ढाई हजार करोड़ से बनेगा टेक्नोलॉजी सेंटर


Source link

RohtasPatrika@gmail.com

About Author

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

RohtasPatrika

VKSU Part 3 Exam Form 2019-22: VKSU Part-3 एग्जाम फॉर्म मोबाइल से कैसे भरें | VKSU Part-3 Exam Form Online Apply | Best Update

[ad_1] VKSU Part 3 Exam Form 2019-22: वीर कुंवर सिंह यूनिवर्सिटी के सभी विद्यार्थी जो अपना Part 3 का परीक्षा
RohtasPatrika

Navodaya Vidyalaya Class 6 Admission 2023 फॉर्म भरे: नवोदय कक्षा 6 प्रवेश 2023 अधिसूचना (जारी), आवेदन पत्र (जारी)

[ad_1] Navodaya Vidyalaya Class 6 Admission 2023: क्या आप भी नवोदय विघालय  में कक्षा 6वीं  मे दाखिला पाना चाहते है तो नवोदय