मधुबनी : मधुबनी जिला के मधवापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत दो युवक की सड़क दुर्घटना में घायल हुए जिसमें एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दूसरी व्यक्ति का इलाज के दौरान मौत हुई। पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने प्रेस को जानकारी देते हुए कहा कि दोनों मृतक व्यक्ति शराब तस्कर थे। गुप्त सूचना के आधार पर 112 पुलिस की टीम के द्वारा पीछा किया जा रहा था।
शराब तस्करों को पुलिस ने किया पीछा
बताया जा रहा है कि शराब तस्करों को पुलिस ने पीछा किया। 112 गाड़ी पर चालक एवं पुलिस पदाधिकारी को लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया है। साथ ही मृतक व्यक्ति की पोस्टमार्टम कराया गया है। पुलिस का अनुसंधान जारी है। विधि-व्यवस्था पूरी तरह नियंत्रित में है। घटना के बाद स्थानीय के द्वारा आक्रोशित देख पुलिस के द्वारा हवाई फायरिंग भी की गई। घटना पिरोखर गांव की है।
यह भी पढ़े : राजधानी पटना में दर्दनाक सड़क हादसा, नहर में गिरी कार, एक ही परिवार के तीन की मौत…
अमर कुमार की रिपोर्ट