राजधानी पटना में दर्दनाक सड़क हादसा, नहर में गिरी कार, एक ही परिवार के 3 की मौत
BY RohtasPatrika@gmail.com
पटना : बिहार की राजधानी पटना में शनिवार की सुबह दर्दनाक हादसा हुआ, जहां जिले के रनिया तालाब थाना क्षेत्र में एक ही परिवार के तीन लोगों की जान चली गई। बताया जाता है कि हिलसा रोड में सरैया गांव के पास तेज रफ्तार से आ रही एक फोर व्हीलर नहर में गिर गई, जिसमें पांच लोग सवार थे। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई।
4 चक्का गाड़ी नहर में गिरी
घटना के बाद ग्रामीणों की मदद से सभी को बाहर निकाला गया, जिसमें तीन लोग मृत पाए गए और दो लोग की जान बच गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर कानूनी कार्रवाई में जुट गई है। रनिया तालाब के थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह पांच बजे हम लोग को सूचना मिली कि सरैया गांव के पास चार चक्का गाड़ी नहर में गिर गई है। हम लोग आनन-फानन में गाड़ी सवार सभी पांच लोगों को अस्पताल ले गए, जहां तीन लोगों को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। दो लोग की जान बच गई है। इनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि यह सभी एक ही परिवार के थे। ये लोग अपनी गाड़ी से ही छत्तीसगढ़ से आ रहे थे और अपने घर वैशाली जा रहे थे। गाड़ी चालक को नींद आ गई, जिससे अनियंत्रित होकर गाड़ी नहर में गिर गई।
यह भी देखें :
हादसे में 2 लोगों की बची जान
उन्होंने बताया कि जिन तीन लोगों की मौत हुई है, उसमें 52 वर्षीय निर्मला देवी, 35 वर्षीय नीतू सिंह और 10 वर्षीय अस्तित्व सिंह के रूप में पहचान की गई है। यह सभी वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र स्थित कारीगो गांव के रहने वाले थे। जो इलाजरत हैं, उसमें नंदन सिंह और कीर्ति कुमारी सही सलामत है। बताया गया कि नंदन सिंह खुद गाड़ी चला रहे थे और अपनी मां निर्मला देवी, पत्नी नीतू सिंह, बेटी कीर्ति और बेटा अस्तित्व को लेकर छत्तीसगढ़ से अपने गांव जा रहे थे। नंदन सिंह को नींद आ गई और उनकी गाड़ी नहर में गिर गई, जिससे उनकी खुद और बेटी की जान तो बच गई, लेकिन उनकी मां, पत्नी और बेटे की मौत हो गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि हम लोग कानूनी प्रक्रिया कर रहे हैं।
यह भी पढ़े : NH-83 पर बड़ा सड़क हादसा, SBI की मैनेजर घायल, PMCH रेफर