Rohtas Update RohtasPatrika

रांची के टूल रूम में “फिटर कम प्लांट मेंटेनेंस” कोर्स का उद्घाटन, युवाओं को मिलेगा तकनीकी प्रशिक्षण

553.jpg

रांची : झारखंड में तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। राइज़िंग एंड एक्सीलरेटिंग एमएसएमई परफॉरमेंस (RAMP) योजना के अंतर्गत “फिटर कम प्लांट मेंटेनेंस” कोर्स का भव्य उद्घाटन आज झारखंड गवर्नमेंट टूल रूम (JGTR), रांची परिसर में संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि श्री वरुण रंजन (प्रबंध निदेशक, जिडोको एवं चीफ कोऑर्डिनेटिंग ऑफिसर, रैम्प) ने उद्घाटन समारोह में शिरकत की।

अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि इस प्रकार के तकनीकी व व्यावसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार की दिशा में अग्रसर करते हैं।

उन्होंने कोर्स की आवश्यकता और औद्योगिक क्षेत्र में इसके महत्व को रेखांकित किया। प्राचार्य श्री महेश कुमार गुप्ता ने मुख्य अतिथि का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट कर किया। उन्होंने अपने वक्तव्य में टूल रूम द्वारा संचालित कौशल विकास कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि टूल रूम, छात्रों और उद्योगों के बीच सेतु के रूप में कार्य कर रहा है।

उन्होंने छात्रों की उपलब्धियों पर भी प्रकाश डाला। छह माह की अवधि वाला यह कोर्स पूर्णतः निःशुल्क आवासीय है, जिसमें 25 छात्र-छात्राएँ हिस्सा ले रहे हैं।

प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को फिटर और प्लांट मेंटेनेंस के क्षेत्र में उद्योग की आवश्यकताओं के अनुरूप दक्ष बनाया जाएगा, जिससे वे राज्य व देश के औद्योगिक विकास में योगदान दे सकें। कार्यक्रम का संचालन ट्रेनिंग इंचार्ज श्री मंगल टोप्पो ने किया, जबकि समापन भाषण वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी श्री आशुतोष मिश्रा ने दिया।

आयोजन की सफलता में श्री मोतीलाल मेहता और श्री बिक्रांत रे की भूमिका भी सराहनीय रही। समारोह के अंत में प्राचार्य श्री महेश कुमार गुप्ता द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

 

 

Source link

RohtasPatrika@gmail.com

About Author

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

RohtasPatrika

VKSU Part 3 Exam Form 2019-22: VKSU Part-3 एग्जाम फॉर्म मोबाइल से कैसे भरें | VKSU Part-3 Exam Form Online Apply | Best Update

[ad_1] VKSU Part 3 Exam Form 2019-22: वीर कुंवर सिंह यूनिवर्सिटी के सभी विद्यार्थी जो अपना Part 3 का परीक्षा
RohtasPatrika

Navodaya Vidyalaya Class 6 Admission 2023 फॉर्म भरे: नवोदय कक्षा 6 प्रवेश 2023 अधिसूचना (जारी), आवेदन पत्र (जारी)

[ad_1] Navodaya Vidyalaya Class 6 Admission 2023: क्या आप भी नवोदय विघालय  में कक्षा 6वीं  मे दाखिला पाना चाहते है तो नवोदय