दिल में जज्बा हो तो हम कुछ भी कर सकते हैं हासिल, राजमोहन ने साइकिल को इलेक्ट्रिक बाइक में किया तब्दील
BY RohtasPatrika@gmail.com
मोतिहारी : मोतिहारी के सुगौली से एक अनोखी खबर सामने आई है। सुगौली प्रखंड के माली पंचायत डुमरी गांव निवासी राजमोहन सहनी ने जुगाड़ तकनीक की ऐसी मिसाल पेश की है, जिसने इलाके में हर किसी को चौंका दिया है। दरअसल, राजमोहन का चालान पुलिस ने 1600 रुपए का काट दिया था। कारण था कि उनकी बाइक के दस्तावेज पूरे नहीं थे। इस चालान से आहत होकर उन्होंने ठान लिया कि अब वे पेट्रोल से चलने वाली बाइक पर नहीं चलेंगे बल्कि कुछ अलग बनाएंगे।
अब मोटरसाइकिल नहीं, अपनी जुगाड़ बाइक से ही सफर करेंगे – राजमोहन सहनी
राजमोहन सहनी ने एक महीने की मेहनत के बाद उन्होंने अपनी साइकिल को ही इलेक्ट्रिक बाइक में तब्दील कर दिया। जुगाड़ से बनी फ्रीडम बाइक राजमोहन साहनी की जुगाड़ तकनीक की चर्चा पूरे इलाके में हो रही है। उन्होंने बताया कि उनका ससुराल नेपाल में है और कई बार जाना होता है। जब चालान कटा तो उन्होंने फैसला लिया कि अब मोटरसाइकिल नहीं, अपनी जुगाड़ बाइक से ही सफर करेंगे।
यह भी पढ़े : खाद तस्कर और SSB के बीच अगरवा बोर्डर पर जमकर झड़प, फायरिंग की सूचना, मारपीट में चार जवान घायल…