
गुमला:-सरकार जनता की भलाई के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चलाती रहती हैं जिसमें से गरीबों के लिए मुफ्त राशन भी एक है।हर महीने गरीब परिवारों को सरकार के द्वारा राशन के रूप में चावल गेहूं दिया जाता है।
लेकिन बरसात के समय राशन लाने के लिए दुर्गम क्षेत्रों में लाभुको को राशन लाने में काफी परेशानी की सामना करना पड़ता है। इसलिए सरकार के द्वारा झारखंड में जून जुलाई अगस्त 3 महीने का राशन पहले ही दे देने का निर्णय लिया गया था। इस योजना से जहां लाभुको को बहुत हद तक सुविधा हो रही है।
लेकिन दूसरी ओर राशन माफिया को भी घोटाला करने का कई जगह मौका मिल गया।गुमला जिले सिसई प्रखंड स्थित लरंगो गांव के 26 परिवार का राशन गबन की सूचना मिली है।
वीओ:- लरंगो गांव के ग्रामीण सोहन उरांव,मोहन उरांव,जयराम उरांव,बिरसी उरांईन,सुशांति उरांईन,शांति देवी,फुलमानी देवी, राजमुनी कुमारी,करमी देवी,परदेसिया उरांव ने उनके गांव में 26 परिवार को जून महीने का राशन चांपी की सरस्वती महिला मंडल से मिला।
लेकिन जुलाई और अगस्त का नहीं मिल रहा है।इस बारे में उन्होंने बताया कि उनका डीलर गांव के ही तबरेज अंसारी हैं लेकिन किसी कारण से कुछ समय से उनका राशन चांपी के सरस्वती महिला मंडल के द्वारा दिया जा रहा था।जून महीने तक उन्हें राशन मिला। लेकिन जून महीने के बाद उनका जुलाई और अगस्त महीने का राशन नहीं मिला।सरस्वती महिला मंडल के द्वारा कहा गया कि अब आगे का राशन उन्हें तबरेज के पास के पास ही मिलेगा।
इसके बाद वे तबरेज के पास गए जहां उन्हें बताया गया कि उनका जुलाई और अगस्त महीने तक का राशन सरस्वती महिला मंडल में ही गया है।मेरे पास नहीं है इसलिए आप उनसे ले ले। अब 26 लाभुक कभी सरस्वती महिला मंडल के पास जाते हैं कभी तबरेज के पास। लेकिन दोनों की ओर से राशन नहीं दिया जा रहा है।
और लाभुक इधर से उधर भटक रहे हैं। ऐसे में गांव के बहुत सारे गरीब ग्रामीण जो बरसात के दिनों में बहुत हद तक सरकारी राशन पर ही निर्भर रहते हैं उनके लिए बहुत बड़ी समस्या खड़ी हो गई है कि वह अपने घर का चूल्हा चौका कैसे जलाएं। उन्होंने इसका विरोध करते हुए राशन देने की मांग की और इसके जांच कर राशन का गबन करने वाले दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की भी मांग की।
ज्ञात हो कि इन लाभुकों में सोहन उरांव पूरी तरह से पैरों से विकलांग है जिन्हें एक जगह से दूसरे जगह जाने के लिए किसी की मदद लेनी पड़ती है। ऐसे लोग भी राशन के लिए भटक रहे हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लरंगो के अलावा सिसई प्रखंड क्षेत्र के रेड़वा गांव में भी डीलर के द्वारा एक महीने का राशन का गबन किया गया है। अगर गहराई से जांच की जाए तो गुमला जिले के कई राशन डीलर भी गबन करते पाए जाएंगे।
इस मामले के संज्ञान में आने पर समाजसेवी सह हिंदू जागरण के संजय बर्मा ने वर्तमान झारखंड सरकार को आड़े हाथो लेते हुए सरकार की कड़ी आलोचना की।
अमित राज की गुमला से रिपोर्ट
Source link